उत्तराखंड राज्य में अक्सर जमीन को लेकर झगड़े देखने को मिलते हैं। बता दे कि फिर से एक ऐसा ही मामला सामने आया है। दरअसल उत्तराखंड के लक्सर में ग्रामीणों के बीच जमीन विवाद को लेकर खूनी संघर्ष से छिड़ गया। इस दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष की महिला के ऊपर ट्रैक्टर चढ़ाया और इसके अलावा तीन बाइकों में भी आग लगा दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपित फरार हो गए और महिला को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
महाराजपुर खुर्द गांव निवासी ग्राम प्रधान अरुण कुमार के पिता मांगेराम का पड़ोसी गांव केवलपुरी निवासी दो भाइयों से जमीन का विवाद चल रहा है ग्राम प्रधान के मुताबिक उनके पिता ने वर्ष 2002 में 18 बीघा जमीन का इकरार नामा दोनों भाइयों को किया था और दोनों भाइयों ने जमीन की फर्जी वसीयत तैयार कर बैनामा अपने नाम कर लिया था रविवार को दोनों भाई अपने चार साथियों के साथ जमीन पर पहुंच गए और ट्रैक्टर से जुताई शुरू कर दी। आरोप है कि इस बीच खेत में उनकी मां सविता देवी और मजदूर काम कर रहे थे इन लोगों ने जमीन की जुताई का विरोध किया तो आरोपियों ने सविता देवी पर ट्रैक्टर चला दिया जिससे उन्हें काफी चोट आ गई और उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। इसके अलावा आरोपितो मजदूरों की तीन बाइको को भी आग लगा दी और पुलिस के वहां पहुंचने से पहले ही आरोपित फरार हो गए फिलहाल पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश की जा रही है।