Uttarakhand:- मात्र 15 दिनों में इतने करोड़ के पार पहुंचा चार धाम में कारोबार…… पढ़े पूरी खबर

राज्य में चार धाम यात्रा के दौरान करोड़ों का कारोबार हुआ है। बता दें कि होटल, ढाबे, ट्रैवल से जुड़े व्यापारियों ने महज 15 दिन में काफी अच्छा बिजनेस किया है।

जानकारी के मुताबिक अभी तक 200 करोड़ से अधिक का कारोबार चार धाम यात्रा के दौरान हो चुका है और श्रद्धालुओं का आंकड़ा भी 10 लाख के पार पहुंच चुका है। तीर्थ यात्री काफी अधिक संख्या में उत्तराखंड पहुंच रहे हैं और तीर्थ यात्रियों ने कारोबार को पिछले वर्ष की अपेक्षा दोगुनी रफ्तार से बढ़ाया है होटल ढाबे ट्रैवल से जुड़े कारोबारी ने 15 दिन के अंतर्गत काफी अच्छा कारोबार किया है। महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी के अनुसार यात्रा के लिए इस बार रिकॉर्ड तोड़ यात्री पहुंच रहे हैं एक तरफ इससे चार धाम पर दबाव पड़ रहा है और दूसरी तरफ कारोबारी को काफी अच्छा फायदा भी हो रहा है और बीते 15 दिनों में कारोबारियो ने 200 करोड़ का कारोबार कर लिया है।