अल्मोड़ा। जिले में बारिश के बाद बिजली गुल हो गई इससे 30000 से अधिक की आबादी पर प्रभाव पड़ा। बता दे कि आधे नगर की बिजली बारिश के बाद चली गई जिससे 30000 से अधिक लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा और पूरी रात लोग बिजली का इंतजार करते रहे लेकिन फिर भी उन्हें कोई राहत नहीं मिली जिसके कारण मोमबत्ती के सहारे लोगों को घर में रोशनी करके काम करना पड़ा।
बता दे कि शाम 7:00 बजे के करीब पुलिस लाइन के पास 11 केवी लाइन में शॉर्ट सर्किट हो गया जिससे कैंट, दुगालखोला ,पुलिस लाइन समेत विभिन्न क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति ठप हो गई और लोग देर रात तक बिजली का इंतजार करते रहे लेकिन उन्हें कोई भी राहत नहीं मिली। सूचना मिलते ही यूपीसीएल की टीम मौके पर पहुंची लेकिन उन्हें खराबी का पता नहीं चल सका ऐसे में लोगों को बगैर बिजली के रात बितानी पड़ी और कारोबारियो को भी खासा नुकसान झेलना पड़ा।