Uttarakhand:-यूपीसीएल ने किया दावा…… चारों धामों में पिछले 5 दिनों के अंतर्गत हुई अधिकतम बिजली आपूर्ति

उत्तराखंड राज्य में यूपीसीएल ने दावा करते हुए कहा है कि चारों धामों में पिछले 5 दिनों के अंतर्गत अधिकतम बिजली आपूर्ति हुई है। यूपीसीएल के स्पेशल टीमें चारों धामों में निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए वहां पर तैनात है और प्रबंधन का कहना है कि खराब मौसम में भी न्यूनतम समय में आपूर्ति बहाल है और यूपीसीएल चारों धामों में अधिकतम विद्युत आपूर्ति दे रहा है। पिछले 5 दिनों के आंकड़े भी प्रबंधन द्वारा जारी कर दिए गए हैं।

यूपीपीसीएल के प्रबंध निदेशक अनिल कुमार के अनुसार चारधाम यात्रा को देखते हुए विद्युत आपूर्ति की कड़ी निगरानी की जा रही है और वहां पर टीमे भी तैनात हैं तथा निदेशक परिचालन खुद भी गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ में निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए अधिकारियों के साथ व्यवस्था की निगरानी कर रहे हैं और मौसम खराब होने के बाद भी न्यूनतम समय में विद्युत बहाल कर दी जा रही है।