Uttarakhand:- नैनीताल में पर्यटकों को कमरे के लिए नहीं करनी होगी दौड़ भाग…… मिलेगी यह सुविधा

उत्तराखंड राज्य के नैनीताल में पर्यटक काफी मात्रा में घूमने के लिए आते हैं। गर्मियों में लाखों की संख्या में पर्यटक नैनीताल पहुंचते हैं और गर्मी से बचने के लिए भी पर्यटक मैदानी क्षेत्र से नैनीताल का रुख करते हैं। इस बार नैनीताल में पर्यटकों को एक अन्य सुविधा मिलने जा रही है उन्हें कमरे के लिए इधर-उधर भटकना नहीं होगा बल्कि प्रवेश द्वार से ही पर्यटक होटल एवं होमस्टे में कमरे की बुकिंग कर पाएंगे।

नैनीताल के प्रवेश द्वार से होटल तथा होमस्टे की बुकिंग होगी। दरअसल होटल एवं रेस्टोरेंट एसोसिएशन की पहल पर शहर के प्रवेश द्वार में पर्यटन विभाग में पंजीकृत होटल एवं होमस्टे के नाम व मोबाइल नंबर की लिस्ट लगाई जाएगी और सैलानी आसानी से होटल बुकिंग कर पाएंगे। गर्मी बढ़ने के साथ-साथ देश के विभिन्न क्षेत्रों से सैलानी नैनीताल पहुंचते हैं और ऐसे में यहां पर सैलानियों को कमरे की बुकिंग के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है मगर इस बार पर्यटकों की सुविधा के लिए नैनीताल के प्रवेश द्वार पर ही होटल एवं उनके मोबाइल नंबरों की सूची पर्यटकों को मिल जाएगी पर्यटकों को काफी आसानी से कमरे मिल पाएंगे तथा उन्हें इधर-उधर भटकना भी नहीं पड़ेगा।