Uttarakhand:- वन विकास निगम में सामने आया करोड़ों का घोटाला…. निलंबित हुए दो कर्मचारी

उत्तराखंड राज्य में वन विकास निगम में करोड़ों के घपले का मामला सामने आया है। बता दें कि यह मामला वन विकास निगम में वित्तीय अनियमितता और गबन का था और रिपोर्ट में कहा गया है कि अभिलेख की जांच के दौरान पाया गया है की लेजर तैयार करने में नियमों का पालन नहीं हुआ। लालकुआं डिपो चार और पांच में करोड़ों के घपले का मामला बीते 16 मई को सामने आया था इसके बाद दो कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है। वन विकास निगम की विशेष ऑडिट रिपोर्ट में लकड़ी की अवैध निकासी,गबन और वित्तीय अनियमितता सामने आई थी और रिपोर्ट में कहा गया है कि अभिलेख की जांच के दौरान लेजर तैयार करने में नियमों की अनदेखी की गई है। मामले में जिन दो कर्मियों को निलंबित किया गया है उन्हें आपत्तियों का जवाब देने के लिए समय दिया गया था लेकिन संतोषजनक जवाब न मिलने के कारण उन्हें निलंबित कर दिया गया है। इसके अलावा वन निगम मुख्यालय ने प्रभागीय विक्रय प्रबंधन अनिल कुमार को आरोप पत्र दिया है। इस मामले में भी यदि संतोष जनक जवाब नहीं मिला तो कार्यवाही की जाएगी।