
उत्तराखंड राज्य के पिथौरागढ़ जिले में ग्रामीणों को पेयजल संकट का सामना करना पड़ रहा है। बता दे कि सैकड़ो की आबादी जल संकट की समस्या से जूझ रही है। पिथौरागढ़ के मूनाकोट ब्लॉक के तीन गांवो के लोग दो माह से पेयजल संकट का सामना कर रहे हैं और इन लोगों ने आज बुधवार को कलेक्ट्रेट में जमकर प्रदर्शन करते हुए आक्रोश जताया।
बता दे कि बुधवार को धौलकाड़ा ,कुनकटिया और दोबांस के ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचे। उन्होंने कहा कि गांव के लिए जो पेयजल योजना बनाई गई है कुछ अराजक तत्वों ने जगह-जगह पर पाइप काटकर उन्हें क्षतिग्रस्त कर दिया है इस कारण तीनों गांवो में पानी नहीं मिल पा रहा है। इस संबंध में जल संस्थान और जल निगम के अधिकारियों से कहा गया है मगर वह कोई कार्यवाही नहीं कर रहे हैं। पेयजल संकट के कारण 800 से अधिक की आबादी प्रभावित है। ग्रामीणों ने पेयजल योजना को मूल स्रोत से और क्षतिग्रस्त योजना को सड़क से नीचे शिफ्ट करने की मांग की है।उन्होंने कहा है कि जल्द यदि मांग पूरी नहीं हुई तो वह परिवार के साथ कलेक्ट्रेट में धरने पर बैठ जाएंगे। ग्रामीणों का कहना है कि बढ़ती गर्मी के कारण पेयजल संकट लगातार बढ़ रहा है भारी धूप में लोगों को पानी काफी दूर से लाना पड़ रहा है और बारिश कम होने के चलते प्राकृतिक स्रोत भी सूख रहे हैं ऐसे में ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन करते हुए खूब आक्रोश व्यक्त किया।