रामाकृष्ण कुटीर, अलमोड़ा द्वारा दिनांक १९.१२.२०२१ को ज़रूरतमंद लोगों को गाँव गाँव जाकर कम्बल वितरण का आयोजन किया गया। स्वामी ध्रुवेशानंदजी महाराज, अध्यक्ष रामाकृष्ण कुटीर अल्मोड़ा द्वारा स्वामी विवेकानंद जी के जीवन की जानकारी भी दी गयी।
पुनवानौला के गांधी इंटर कॉलेज में ७५ लोग़ो को, धौलादेवी में ६० लोग़ो को भनौली गाँव में ८० लोग़ो को तथा ख़ासतिलाडी, भासियाछाना में १२० लोग़ो को कम्बल तथा धौलादेवी के आदर्श जून्यर हाईस्कूल कॉलेज के ज़रूरतमंद छात्रों को ४० स्कूल ड्रेस की स्वेटर का वितरण किया गया। इस मौके पर आश्रम के भक्तगणों डॉक्टर चंद्र प्रकाश फुलोरिया, अध्यापक श्री राजेन्द्र सिंह खरायत, अमन कुमार, महेश पांडेये, गोपाल नेगी आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया ।
इस पूर्ण कार्यक्रम में लगभग ३२० कम्बल एवं ५० स्वेटर का वितरण किया हुआ आज के कम्बल व स्वेटर वितरण सेइन गाँव के लोगों को काफ़ी ख़ुशी हुई । लोगों ने रामाकृष्ण कुटीर को धन्यवाद देते हुए कहा कि, इनकी जितनी प्रशंसा की जाय वह कम है।