Uttarakhand:-श्रद्धालुओं ने केदारनाथ में बनाया नया रिकॉर्ड…… लग रही लंबी कतारे

उत्तराखंड राज्य में इन दिनों चार धाम यात्रा चल रही है और यात्रा अपने शुरुआती दौर पर है। बता दे कि यात्रा काल में केदारनाथ धाम ने अपना नया रिकॉर्ड बनाया है। चार धाम यात्रा शुरू होने के एक हफ्ते में ही केदारनाथ धाम में इस वर्ष नया रिकॉर्ड बन चुका है।

कपाट खुलने के 8 दिनों में ही धाम में श्रद्धालुओं का आंकड़ा 2 लाख के पार पहुंच गया है धाम में पूरे दिन भक्तों की भीड़ उमड़ रही है और हेलीपैड से मंदिर तक लंबी लाइन लगी रह रही है। साथ ही पैदल मार्ग पर भी भक्तों का रेला उमड़ रहा है। कपाट खुलने के बाद अब तक कुल 217000 से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं और यह इतिहास में एक नया रिकॉर्ड है। भक्तों की भीड़ लगातार बढ़ रही है और ऐसे में प्रशासन भी काफी सतर्कता के साथ अपनी ड्यूटी निभा रहा है।