Uttarakhand:- मां के सामने मासूम बच्चे को उठाकर ले गया गुलदार…… सब मलते रह गए हाथ

उत्तराखंड राज्य में गुलदार की दहशत काफी अधिक फैल चुकी है। बता दे कि आए दिन ऐसी घटनाएं सामने आती रहती हैं। राज्य के श्रीनगर से फिर एक बार ऐसी घटना सामने आ रही है जहां शुक्रवार की रात को गुलदार एक 3 वर्षीय बच्चे को उठाकर ले गया और अभी तक बच्चे का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। जैसे ही इसकी सूचना मिली पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गए।

जानकारी के मुताबिक डाक क्षेत्र के सिंदरीगाड़ के पास झोपड़पट्टी में रह रहा 3 वर्षीय सूरज पुत्र हरिद्वारी घर के बाहर आंगन में खेल रहा था तभी पीछे से गुलदार ने हमला किया और उसे उठा कर ले गया। बच्चे के परिवार वालों ने शोर मचाया लेकिन कोई भी बच्चे को बचा नहीं पाए जैसे ही शोर हुआ आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हुए और उन्होंने पुलिस तथा वन विभाग की टीम को सूचित किया। बता दे कि मूल रूप से बरेली निवासी हरिद्वारी करीब 3 माह से यहां किराए की झोपड़ी में रह रहा था उसकी दो बेटियां और सबसे छोटा बेटा सूरज था जिसे गुलदार उठा कर ले गया।