अल्मोड़ा:- जिले के इस क्षेत्र से पकड़ा गया 11 फीट लंबा किंग कोबरा

अल्मोड़ा। जिले से एक ऐसी खबर सामने आ रही है जहां पर 11 फीट लंबा किंग कोबरा पकड़ा गया है।बता दे कि जिले के सल्ट क्षेत्र से बासुआ गांव में 11 फीट लंबा किंग कोबरा पकड़ा गया है और विशेषज्ञ ने इसे पड़कर ग्रामीणों को काफी राहत पहुंचाई है।

बीते कई दिनों से बसुआ गांव की गौशालाओं और घरों में किंग कोबरा नजर आने से काफी खौफ था। ग्रामीणों की सूचना पर सर्प विशेषज्ञ संजीव परोडिया ने 2 घंटे की मशक्कत के बाद उसे पकड़ा और वन विभाग की निगरानी में सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया गया। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह किंग कोबरा कार्बेट पार्क से गांव तक पहुंचा होगा जिसे पकड़कर अब सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया गया है।