
उत्तराखंड राज्य में बीते कई समय से गर्मी लगातार बढ़ती जा रही है। बता दे कि लगातार बढ़ती गर्मी के कारण लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है और कई तरह की बीमारियां भी इन दोनों हो रही हैं।
बढ़ती गर्मी के कारण पेयजल भी लोगों को नहीं मिल पा रहा है मगर आज मौसम विभाग ने देहरादून, उत्तरकाशी ,रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, चंपावत और पिथौरागढ़ के कुछ इलाकों में बारिश की संभावना जताई है। बीते बृहस्पतिवार को देहरादून का अधिकतम पर 4 डिग्री के बढ़ोतरी के साथ 39 डिग्री के पार पहुंच गया जो कि सीजन का काफी गर्म दिन रहा। दिन में गर्मी का असर शहर के बाजारों और सड़कों पर भी देखने को मिला मगर आज देहरादून ,उत्तरकाशी ,रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, चंपावत और बागेश्वर में बारिश की संभावना जताई गई है इसके साथ ही बिजली चमकने का पूर्वानुमान भी लगाया गया है जिसके बाद लोगों को गर्मी से हल्की राहत मिलेगी।


