उत्तराखंड राज्य में बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट बीते 30 अप्रैल को आ चुका है। बता दें कि उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट 30 अप्रैल को जारी किया गया था और बोर्ड की दसवीं तथा 12वीं की परीक्षा में अनुत्तीर्ण हुए विद्यार्थी अंक सुधार परीक्षा दे सकते हैं। दसवीं में दो और 12वीं में एक विषय में फेल छात्र-छात्राएं अंक सुधार परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं और उन्हें फिर से बोर्ड द्वारा पास होने का मौका दिया जा रहा है।
छात्र-छात्राओं से 24 मई तक आवेदन मांगे गए हैं। इसके अलावा इस परीक्षा के लिए वह छात्र भी आवेदन कर सकते हैं जो समझते हैं कि उनके अंक उम्मीद से कम आए हैं। उत्तराखंड बोर्ड रामनगर के सचिव विनोद सिमल्टी के अनुसार बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में अनुत्तीर्ण छात्रों के लिए अंक सुधार परीक्षा देने हेतु आवेदन मांगे गए हैं जो कि 24 मई तक देने हैं। इस बार उत्तराखंड बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में 15981 छात्र-छात्राएं अनुत्तीर्ण हुए हैं और वही दसवीं में 12198 परीक्षार्थियों को असफलता मिली है।