अल्मोड़ा:- जंगलो की आग ने जलाया जानवरों का चारा….. दुग्ध उत्पादन में गिरावट की आशंका

अल्मोड़ा। जिले में लगातार जंगल जलने की घटनाएं सामने आ रही है। बता दे कि फायर सीजन शुरू होने के बाद अल्मोड़ा में काफी अधिक मात्रा में आग की घटनाएं सामने आई है और जंगलों की आग ने जनजीवन के साथ-साथ जानवरों को भी काफी प्रभावित किया है। जंगल जलने के साथ जानवरों का चारा भी जल चुका है और हरे चारे का संकट पैदा हो गया है। ऐसे में विशेषज्ञ मानते हैं कि दुग्ध उत्पादन में भी गिरावट आ सकती है। बीते दिनों जंगल की आग ने काफ़ी आफत मचाई है।

नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक हर तरफ जंगल सुलगते हुए नजर आ रहे थे और वन संपदा को भी इससे काफी नुकसान पहुंचा है लेकिन वन संपदा के साथ-साथ चारा भी जंगल की आग में राख हो गया है। ऐसे में ग्रामीण महिलाएं हरे चारे की व्यवस्था नहीं कर पा रही है जिससे दुग्ध उत्पादन में गिरावट देखने को मिल सकती है।