अल्मोड़ा:- समय पर सेमेस्टर प्रारंभ होने के बावजूद परीक्षा न होने के चलते डीएलएड के छात्रों में आक्रोश

अल्मोड़ा। द्विवर्षीय डी एल एड सत्र 2019-20 के प्रशिक्षु जिनका द्वितीय, तृतीय और चतुर्थ सेमेस्टर पूर्ण हो चुका हैं , उनका प्रथम सेमेस्टर 1 जनवरी 2024 को प्रारंभ होने के बावजूद विभाग सही समय पर परीक्षा करवाने में आनाकानी दिखा रहा हैं । शिक्षा मंत्री डा धन सिंह रावत को भी इस समस्या से अवगत करवाया था। और उन्होंने विभाग को परीक्षा जल्दी करवाने को कहा था लेकिन फिर भी विभाग इस विषय में उदासीन रहा ।


पहले से ही कोविड महामारी के चलते 2019-20 का सत्र 18 माह की देरी से शुरू हुआ ,उसके पश्चात विभाग के कारण 6 माह के पश्चात प्रतीक्षा सूची से चयनित अभ्यर्थियों का प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ और अब विभाग के ही कारण, जो प्रशिक्षण जून माह में समाप्त होना चाहिए वो अब पुनः 1 माह की देरी से जुलाई माह में पूर्ण होगा। जिससे 154 प्रशिक्षु विभागीय देरी के कारण आगामी भर्ती से वंचित रह जायेंगे ,जिसका खामियाजा 154 प्रशिक्षु सहित उनके परिवारजनों को भी भुगतना पड़ेगा।
डाइट डी एल एड में हजारों लोग आवेदन करते है और अभ्यर्थी प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद डाइट में 2 साल का कड़ा प्रशिक्षण करते है। इसके उपरांत भी अगर वे भर्ती में शामिल नहीं किए जाते है तो उनके हितों का हनन होगा अतः समान बैच समान अवसर के साथ सत्र 2019-20 की प्रतीक्षा सूची के प्रशिक्षुओं के साथ न्याय किया जाना चाहिए।
इसीलिए प्राथमिक शिक्षक भर्ती की विज्ञप्ति जुलाई माह के बाद जारी की जानी चाहिए। इससे पहले निकाली गई तो प्रतीक्षा सूची के प्रशिक्षुओं को औपबंधिक रूप से भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने का मौका दिया जाए।