Uttarakhand:- राज्य में फिर महसूस किए गए भूकंप के झटके….. बागेश्वर समेत इन क्षेत्रों में डोली धरती

उत्तराखंड राज्य में आज दिनांक 11 मई 2024 को शनिवार के दिन करीब दोपहर 11:15 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। बता दे कि बागेश्वर के कपकोट क्षेत्र में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। हालांकि राहत की बात यह है कि भूकंप की तीव्रता अधिक नहीं थी। बागेश्वर के कपकोट में भूकंप लोगों ने महसूस किया। जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय की जानकारी के अनुसार रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.8 मापी गई है और इस दौरान किसी भी तरह के जान माल की नुकसान की कोई खबर सामने नहीं आई है जो कि राहत की बात है। बता दे कि उत्तराखंड राज्य भूकंप की दृष्टि से काफी संवेदनशील है और यहां थोड़े-थोड़े समय में भूकंप के झटके महसूस किए जाते हैं। राज्य में बीते शुक्रवार की रात कुमाऊं क्षेत्र में काफी बारिश भी देखने को मिली और उसके बाद आज शनिवार को 11:15 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए।