
18 दिसंबर 2021 को शनिवार के दिन खेले गए बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप 2021 के सेमीफाइनल में युवा शटलर लक्ष्य सेन को मात देकर किदांबी श्रीकांत ने फाइनल में अपनी जगह बना ली है। तथा इसी के साथ बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाले किदांबी श्रीकांत पहले भारतीय पुरुष बन चुके हैं। तथा उनसे पहले इस मुकाम को भारत की तरफ से महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु और साइना नेहवाल ने हासिल किया था।
बीते शनिवार को किदांबी श्रीकांत का मुकाबला अपने ही देश के युवा बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन के साथ हुआ था। जिसमें किदांबी श्रीकांत ने लक्ष्य सेन को 17- 21 21- 14 21- 17 से मात दी। तथा अपने शानदार प्रदर्शन से उन्होंने फाइनल में अपनी जगह बना ली है। आगामी फाइनल मैच में अब श्रीकांत का मुकाबला डेनमार्क एंडर्स एंटोनसन तथा सिंगापुर के कीन येव लोह के साथ होगा। आगामी मैच के लिए विभिन्न खेल जगत की लोगों द्वारा किदांबी श्रीकांत को शुभकामनाएं दी गई है।