
उत्तराखंड राज्य के बद्रीनाथ धाम के कपाट आगामी 12 मई को खुलने वाले हैं और बद्रीनाथ के दर्शन करने के लिए श्रद्धालु काफी उत्सुक हैं। बता दे कि धाम में दर्शन करने के लिए यात्रियों की लंबी लाइन लग जाती हैं और कभी-कभी तो यात्री लंबी लाइन से काफी परेशान भी हो जाते हैं इसे देखते हुए इस बार प्रशासन द्वारा धाम में टोकन व्यवस्था लागू कर दी गई है। बद्रीनाथ धाम में श्रद्धालुओं को दर्शन के लिए लाइन में लगने की जरूरत नहीं पड़ेगी बल्कि वह टोकन से दर्शन कर पाएंगे।
टोकन में अंकित समय पर यात्री मंदिर में जाकर दर्शन करेंगे। बीते बुधवार को जिलाधिकारी हिमांशु खुराना द्वारा ली गई बैठक में टोकन के लिए व्यवस्था बनाने की निर्देश दिए गए हैं यात्रियों को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर दिखाना होगा इसके बाद वह टोकन ले पाएंगे।