
उत्तराखंड राज्य में हाईकोर्ट की एक बेंच को ऋषिकेश में शिफ्ट करने को लेकर काफी विवाद हो रहा है। बता दे कि हरिद्वार जिले के ऋषिकेश में स्थित आईडीपीएल शिफ्ट करने को लेकर विवाद नहीं थम रहा है।
हाई कोर्ट की तरफ से एक बेंच को ऋषिकेश शिफ्ट करने के आदेश के खिलाफ वकीलों ने विरोध जताया है और विरोध के कारण आज बुधवार को दोपहर 2:00 बजे फिर से सुनवाई हुई। बता दे कि हरिद्वार जिले में ऋषिकेश स्थित आईडीपीएल की कुछ याचिकाओं पर मुख्य न्यायाधीश ऋतु बाहरी और न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल की खंडपीठ में सुनवाई चल रही थी और मुख्य सचिव राधा रतूड़ी भी इस याचिका के मामले में ऑनलाइन जुड़ी हुई थी। सुनवाई के बाद आर्डर लिखते समय मुख्य न्यायाधीश ने हाई कोर्ट को गौलापार शिफ्ट करने को गलत कदम बताते हुए कहा कि इसके लिए आईडीपीएल की 850 एकड़ भूमि उचित रहेगी इसे लेकर वकीलों में काफी विरोध है।