Uttarakhand:- 24 घंटे में सामने आई वनाग्नि की 68 घटनाएं……. हेलीकॉप्टर का लिया गया सहारा

उत्तराखंड राज्य में जंगल लगातार जल रहे हैं और ऐसे में बीते मंगलवार को राज्य में एक दिन के अंतर्गत 68 घटनाएं सामने आई है और अब तक जंगल की आग 1316 हेक्टेयर जंगल को अपनी चपेट में ले चुकी है। बता दे कि मंगलवार को वन मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारी भी जंगलों को बचाने के लिए मैदान में उतर गए।

पौड़ी नगर हाईवे पर गड़वागाड के समीप आरक्षित और सिविल क्षेत्र में जंगल जलते रहे मंगलवार को दिनभर जंगलों में आग लगी रही और आग काफी विकराल हो गई जिसके बाद आग बुझाने के लिए वायु सेवा का हेलीकॉप्टर पहुंचा और उसने श्रीनगर डैम से पानी भरा तथा 5 से 6 चक्कर लगाकर जंगल के आग पर काबू पाया। मंगलवार को गढ़वाल में पांच कुमाऊं में 55 और वन्य जीव क्षेत्र में आठ जगह जंगल जलने की खबर सामने आई इस दौरान 119.7 हेक्टेयर जंगल को नुकसान पहुंचा है।