पिथौरागढ़:- दंपति पर झपटा गुलदार….. पढ़े पूरी खबर

उत्तराखंड राज्य के कुमाऊं क्षेत्र में गुलदार ने काफी दहशत मचाई हुई है। बता दे कि पिथौरागढ़ में गुलदार का आतंक फैला हुआ है। हाईवे पर देर शाम को अमरूबैंड के पास तेंदुए ने स्कूटी सवार दंपति पर हमला कर दिया और इस दौरान पंजे तथा दांतों से युवक को घायल कर दिया।

लेकिन राहत की बात यहां रही कि उसी समय आगे से पिकअप आ गई और तेंदुआ जंगल की ओर भाग गया जिसके चलते दंपति की जान बाल बाल बच गई और उन्हें रात में ही उप जिला अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया। दंपति टनकपुर से लोहाघाट के सुई लौट रहे थे और इस घटना की सूचना मिलने के बाद दो पहिया वाहन चालकों में डर घर कर गया। लोहाघाट के निवासी रमेश चंद्र अपनी पत्नी सरिता के साथ टनकपुर से घर लौट रहे थे और इसी दौरान अमरूबैंड के पास अचानक तेंदुए ने उन पर हमला कर दिया। राहत की बात यह रही कि इस समय सामने से पिकअप आई और तेंदुआ जंगल की ओर भाग गया लेकिन उसने युवक को काफी जख्मी कर दिया। इस घटना से क्षेत्र में काफी दहशत है और दो पहिया वाहन चालकों में भय भी हैं।