Uttarakhand:- देर शाम पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम बदलने से हुई झमाझम बारिश……. गर्मी से मिली राहत

उत्तराखंड राज्य में तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है जिसके कारण जंगल में भी आग लगने की घटनाएं काफी अधिक मात्रा में सामने आ रही है। बता दे कि राज्य में भीषण गर्मी के चलते बीते मंगलवार को देर शाम पर्वतीय इलाकों में मौसम ने करवट बदल ली।

टिहरी और उत्तरकाशी समेत ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश तथा ओलावृष्टि हुई जिससे लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली और बारिश के बाद जंगलों में लगी आग भी काफी हद तक इन क्षेत्रों में बुझ गई। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अगले कुछ दिनों तक पर्वतीय जिलों में मौसम बदलने से तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है और आज पर्वतीय जिलों के कुछ इलाकों में तेज हवाओं के साथ आधी चलने की संभावना भी है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार पिथौरागढ़, बागेश्वर ,अल्मोड़ा, चंपावत और नैनीताल में बारिश के आसार हैं वही देहरादून, उत्तरकाशी ,टिहरी ,रुद्रप्रयाग , पौड़ी और उधम सिंह नगर में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है। इसके अलावा झोंकेदार हवाओं को लेकर भी येलो अलर्ट जारी किया गया है।