Uttarakhand:- जंगल में रील बनाने के लिए लगाई आग…… डीजीपी द्वारा कही गई यह बड़ी बात

उत्तराखंड राज्य के जंगल इन दिनों आग की चपेट में है और जंगल में लगातार आग लगने की घटनाएं सामने आ रही है। बता दे कि जंगल में जानबूझकर आग लगाने के मामले में पुलिस द्वारा 10 मुकदमे दर्ज कर लिए गए हैं और चार लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है। फिलहाल 6 अज्ञात है वन विभाग द्वारा 351 मुकदमे दर्ज हुए हैं जिनमें से 290 अज्ञात और 61 नामजद है।

डीजीपी अभिनव कुमार का कहना है कि राज्य में कुछ लोगों की मानसिकता काफी खराब हो चुकी है वे लोग रील बनाने के लिए जंगल जला रहे हैं। ऐसे एक मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है और मुख्य सचिव का कहना है कि सरकार उन गांवों को पुरस्कृत करेगी जहां ग्रामीणों ने अपने गांव को जंगल की आग से बचाने का काम किया है तथा वनाग्नि प्रबंधन समिति के तहत पुरस्कार की व्यवस्था भी की गई है। बीते सोमवार को प्रदेश में वनाग्नि की 20 घटनाएं सामने आई जिसमें 52 हेक्टेयर से अधिक जंगल क्षेत्र को नुकसान पहुंचा है। आग पर काबू पाने के लिए एनडीआरएफ के साथ एयर फोर्स की मदद भी ली जा रही है और हेलीकॉप्टर से मदद ली जा रही है तथा अधिकारियों के अनुसार फिलहाल आग बुझाने के लिए हेलीकॉप्टर से अभियान जारी रखा जाएगा।