Uttarakhand:- राज्य में लोक सेवा आयोग ने जारी किया पीसीएस- जे का रिजल्ट….. यह रहे टॉपर

उत्तराखंड राज्य में लोक सेवा आयोग द्वारा पीसीएस- जे का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। बता दें कि आयोग ने पिछले साल 5 दिसंबर से 9 दिसंबर तक मुख्य परीक्षा कराई जिसके बाद 30 अप्रैल से 3 मई तक कंप्यूटर परीक्षा और साक्षात्कार हुए तत्पश्चात उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा उत्तराखंड न्यायिक सेवा सिविल न्यायाधीश परीक्षा 2022 का परिणाम जारी कर दिया गया है।

इस दौरान 16 युवा परीक्षा में सफल रहे जिनमें से पहले नंबर पर विशाल ठाकुर है। परिक्षा नियंत्रक अवधेश कुमार सिंह की ओर से जारी परिणाम के अनुसार विशाल ठाकुर के अलावा सृष्टि बनियाल, अनुभूति गोयल ,प्रज्ञा तिवारी, प्रिया अग्रवाल ,गुंजन सिसोदिया, मोहम्मद वसीक, काजल रानी, नेहा आदि ने यह परीक्षा पास कर ली है। आयोग द्वारा दिसंबर में मुख्य परीक्षा कराई गई थी और इस बार 30 अप्रैल से 3 मई तक कंप्यूटर तथा साक्षात्कार हुआ था और अब परिणाम जारी हो चुके हैं।