Uttarakhand:- मुख्य सचिव ने करी प्रेस वार्ता….. जंगलों में आग लगाने वालों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत होगी कार्यवाही…… भरपाई करेंगे आरोपित

उत्तराखंड राज्य में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी द्वारा प्रेस वार्ता की गई है। उन्होंने कहा है कि जंगलों में बार-बार आग लगाने वालों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही की जाएगी। बता दे कि फायर सीजन में जंगल की आग लगातार बढ़ती जा रही है और 1100 हेक्टेयर से अधिक जंगल को नुकसान पहुंचा है।

इस दौरान सरकार अब काफी सख्त हो गई है। आग की चपेट में आने से पांच लोगों की मौत भी हो गई और जंगल भी काफी प्रभावित हुए हैं। इसलिए राज्य में जंगल जलने की घटनाएं अधिक मात्रा में देखते हुए मुख्य सचिव द्वारा प्रेस वार्ता की गई और उन्होंने कहा कि बार-बार आग लगाने वालों पर गैंगस्टर एक्ट लगाया जाएगा तथा वन संपदा को हुए नुकसान की भरपाई भी आग लगने वाले आरोपित से की जाएगी। पौड़ी और अल्मोड़ा में आग बुझाने के लिए एनडीआरएफ की टीम उतारी गई है इसके अलावा पीएसी,होमगार्ड ,पीआरडी के जवान भी तैनात किए जाएंगे।