Uttarakhand:- युवती को भगाकर करी शादी….. लड़की के घर वालों ने युवक के पिता को उतार दिया मौत के घाट

राज्य के हरिद्वार से एक ऐसी खबर सामने आ रही है जहां पर युवती से भाग कर शादी करने पर युवक के पिता को लड़की के घर वालों ने जान से मार दिया। एसएसपी के अनुसार मृतक के पुत्र ने युवती से शादी कर ली है और इस मामले में राजन तथा हरि ओम निवासी तानशीपुर तथा चार अन्य के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।

दरअसल मामला यह है कि हरिद्वार नारसन में युवक ने अपनी प्रेमिका को भगाकर उससे शादी कर ली और युवती के घर वाले इससे काफी नाराज हो गए तथा उन्होंने युवक के पिता को पीट कर उनकी हत्या कर दी। साथ ही युवक को भी घायल कर दिया जिसके बाद आरोपित घटनास्थल से फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी ली तथा आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि युवक और युवती ने बीते शनिवार को घर से भाग कर शादी कर ली इससे लड़की के परिवार वाले नाराज हो गए और उन्होंने युवक के पिता को मौत के घाट उतार दिया। मामले में पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है।