अल्मोड़ा:- जिले के इस क्षेत्र में आयोजित हुआ सर्जिकल कैंप…… पढ़े पूरी खबर

स्वामी विवेकानंद धर्मार्थ चिकित्सालय पेटशाल अल्मोड़ा में रविवार 5/5/24 को रुद्रपुर से आये वरिष्ठ लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ अजय अग्रवाल व निश्चेतन विशेषज्ञ विशेषज्ञ डॉ संपूर्ण सिंह अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज द्वारा दो ऑपरेशन सफलतापूर्वक किये ‌ जिसमें रेवती चौहान 57 वर्ष अल्मोड़ा, भावना मलाणा 34 वर्ष अल्मोड़ा के आपरेशन सफलतापूर्वक किये गये,। सर्जिकल कैंप में डॉ उषा उप्रेति वरिष्ठ महिला रोग विशेषज्ञ ने भी अपनी सेवाएं दी। कैम्प में कुल 40 रोगियों ने अपना पंजीकरण कर लाभान्वित हुए।