Uttarakhand:- तीर्थ यात्रियों की सीमित संख्या को लेकर होटल एसोसिएशन ने जताया विरोध….. 12 मई को बद्रीनाथ बंद की दी चेतावनी

उत्तराखंड राज्य में चार धाम यात्रा शुरू होने जा रही है और 12 मई को बद्रीनाथ धाम के कपाट भी खुलने वाले हैं मगर ऐसे में चार धाम होटल एसोसिएशन और बद्रीनाथ होटल एसोसिएशन द्वारा बद्रीनाथ बंद की चेतावनी दी है।

उन्होंने बद्रीनाथ बंद का इस दिन आवाहन किया है। दरअसल चार धाम यात्रा के दौरान बद्रीनाथ धाम में तीर्थ यात्रियों की संख्या सीमित करने को लेकर विरोध जताया जा रहा है। संगठन का कहना है कि यदि तीर्थ यात्रियों की संख्या सीमित की गई तो 12 मई को धाम के कपाट खुलने के दिन बद्रीनाथ बंद का आवाहन किया जाएगा। इस दौरान होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश मेहता का कहना था कि तीर्थ यात्रियों का पंजीकरण करना अनिवार्य है लेकिन उनकी संख्या सीमित नहीं की जानी चाहिए इससे व्यावसायिक वर्ग को नुकसान पहुंचता है।