उत्तराखंड के इन 38 छोटे शहरों को मिलेगा भरपूर पेयजल का लाभ….. सरकार ने बनाई योजना

उत्तराखंड के छोटे शहरों में हमेशा से ही पाने की समस्या बनी रहती है मगर इस बार अल्मोड़ा के 38 छोटे शहर ऐसे हैं जिन्हें सरकार की नई योजना के तहत भरपूर पेयजल का लाभ मिलेगा इसके लिए सरकार नई- नई योजनाएं भी बना रही हैं। उत्तराखंड के छोटे शहरों में पेयजल पहुंचाने के लिए 1600 करोड़ की पेयजल योजना तैयार की गई है जिसके तहत शहरों में पेयजल व्यवस्था को सुधारा जाएगा। उत्तराखंड के शहरों की पेयजल व्यवस्था को लेकर केंद्र के समक्ष यह प्रस्ताव रखा गया है जिसमें पहले फेज में 38 शहरों को तथा दूसरे फेस में 18 शहरों को लिया जाना है।

पहले फेज में लिए गए 38 शहर भिकियासैंण, रानीखेत, अल्मोड़ा, द्वाराहाट, भीमताल, गैरसैण, थराली, नंदप्रयाग, जोशीमठ, गोपेश्वर, लोहाघाट, कालाढूंगी, बेरीनाग, गंगोलीहाट, लक्सर, भवाली, नौगांव, जसपुर उखीमठ, अगस्त्यमुनि, लंढौरा, झबरेडा, चंबा, घनसाली, शिवालिक नगर, चमियाला, लंबागांव, बड़कोट समेत 38 गांव को लिया गया है। तथा सरकार की इस योजना से लगभग 6 लाख लोग लाभान्वित होंगे तथा 1 लाख घरों तक पेयजल पहुंचेगा। सरकार की इस योजना में फेज वन में 1600 करोड रुपए तथा दूसरे फेज में 1000 करोड़ तक खर्च होंगे। तथा इस योजना से कमजोर पानी के सिस्टम को मजबूती प्राप्त होगी और लाखों लोगों को पेयजल का लाभ।