उत्तराखंड राज्य में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लोकसभा चुनाव के बाद एक्शन मोड पर आ गए है। बता दे कि मुख्यमंत्री द्वारा अफसरो को कहा गया है की बैठक के दौरान वह पूरी तैयारी के साथ आए और अधीनस्थों को भी चुनावी व्यस्तता से बाहर लाकर रूटीन के काम में जुड़ने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री द्वारा जंगलों में आग की रोकथाम के लिए बैठक ली गई और इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि जल्द ही चार धाम यात्रा, पेयजल व्यवस्था और मानसून से निपटने की तैयारी को लेकर भी बैठक होगी।
जैसे ही मतदान संपन्न हुआ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एक्शन मोड पर आ गए हैं और धीमी गति से काम करने वाले अधिकारी अब काफी असहज महसूस कर रहे हैं। मुख्यमंत्री द्वारा साफ कहा गया है कि जनता कि हर समस्या का समाधान समय पर किया जाए और किसी भी तरह की लापरवाही या कोताही इसमें बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि जंगल की आग की रोकथाम के लिए स्थानीय स्तर पर डीएफओ को नोडल अधिकारी नामित किया जाए जिस क्षेत्र के जंगल में आग लगती है इससे संबंधित क्षेत्र के अधिकारी की जिम्मेदारी तय कर दी जाए। गर्मी अधिक बढ़ने के कारण जंगल तेजी से जल रहे हैं और ऐसे में वनाग्नि की रोकथाम काफी आवश्यक है और लोगों में हेल्पलाइन तथा टोल फ्री नंबर जारी करते हुए उनका प्रचार प्रसार करने के निर्देश भी मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए है।