उत्तराखंड राज्य में आगामी मई माह से चार धाम यात्रा शुरू होने वाली है। बता दें कि 10 मई को केदारनाथ के कपाट खुलने के साथ ही यात्रा शुरू हो जाएगी मगर उससे पहले यात्रियों को ऑनलाइन पंजीकरण की सुविधा दे दी गई है और ऐसे में कुछ ही दिनों के अंतर्गत पंजीकरण का आंकड़ा 10 लाख के पार पहुंच चुका है।
बता दे कि 10.66 लाख श्रद्धालुओं ने अब तक पंजीकरण कर दिया है जिसमें से सबसे अधिक पंजीकरण केदारनाथ धाम के लिए हुआ है। बीते वर्ष चार धाम यात्रा के लिए 73 लाख श्रद्धालुओं ने पंजीकरण कराया था जिसमें से केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के दर्शन 56 लाख यात्रियों ने ही किया। इस बार कुछ ही दिनों में यात्रा के लिए पंजीकरण की संख्या 10 लाख के पार पहुंच चुकी है। यात्रियों में यात्रा को लेकर काफी उत्साह है। 10 मई को चार धाम के कपाट खुलने जा रहे हैं और यात्री काफी उत्सुक है। केदारनाथ के लिए सबसे अधिक पंजीकरण कराए गए हैं। बता दें कि 3,52,879 श्रद्धालुओं ने केदारनाथ धाम के लिए पंजीकरण कराया है।