Uttarakhand:- आईआईटी के शोधकर्ताओं ने खोजा विशालकाय प्राचीन सांप का जीवाश्म……. रखा यह नाम

उत्तराखंड राज्य में आईआईटी के शोधकर्ताओं द्वारा विशालकाय प्राचीन सांप के अवशेष खोजे गए हैं जिसका नाम वासुकी रखा गया है।

बता दे कि वासुकी इंडेक्स नाम का नया पहचाना गया सांप लगभग 47 मिलियन वर्ष पहले मध्य इयोसीन काल के दौरान वर्तमान गुजरात के कच्छ क्षेत्र में रहता था जो कि एक स्कूल बस जितना लंबा हो सकता था। वासुकी की लंबाई 11 से 15 मीटर के बीच हो सकती है और इस प्राचीन विशालकाय सांप के जीवाश्म गुजरात के कच्छ में पनांद्रो लिग्नाइट खदान में पाए गए थे जब वैज्ञानिकों ने जांच की तो इन जीवाश्मों में से 27 कशेरुक का साधारण रूप से अच्छी तरह से संरक्षित थे और इनमें से कुछ जिंग्सा पहेली के टुकड़ों की तरह जुड़े हुए पाए गए हैं। जब वैज्ञानिकों द्वारा कशेरूकाओं को देखा गया तो उन्हें उनके आकार और आकृति के बारे में काफी दिलचस्प तथ्य नजर आया उनका सुझाव है कि वासुकी इंडेक्स का शरीर चौड़ा तथा बेलनाकार था जो कि काफी मजबूत और शक्तिशाली निर्माण की ओर इशारा करता है। यह सांप सबसे लंबे सांप का खिताब रखता है और वासुकी इंडेक्स अद्वितीय है तथा इसका नाम भी वासुकी रखा गया है।