उत्तराखंड राज्य में इन दिनों गंगा के किनारे और विभिन्न नदियों में लोग बाहर से घूमने के लिए आते हैं मगर कई बार कई लोगों को हादसे का शिकार भी होना पड़ता है। एक ऐसा ही मामला ऋषिकेश से सामने आ रहा है यहां पर युवक परिवार के साथ घूमने आया था और वह सच्चाधाम घाट के पास गया था लेकिन नहाने के दौरान वह वहां पर डूब गया। परिजनों के साथ वह यहां पर घूमने आया था।
बता दे कि युवक सेना का जवान है जो कि राष्ट्रीय राइफल में तैनात है वह शादी के बाद अपने परिवार वालों के साथ ऋषिकेश घूमने के लिए आया था और जैसे ही उसके डूबने की सूचना मिली एसडीआरएफ की टीम गंगा में सर्च अभियान चलाने लगी लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है जिसके बाद रात हो गई और सर्च अभियान भी बंद कर दिया गया आज शनिवार को दोबारा सर्च अभियान चलाया जाएगा। एसडीआरएफ ढालनवाला निरीक्षक कविद्र साजवाड़ के अनुसार जवान मध्य प्रदेश के इंदौर से आया है जिसकी पहचान शुभम नगर निवासी गौरव कुमार उम्र 25 वर्ष पुत्र रामवीर तोमर के रूप में हुई है वह अपनी पत्नी और अन्य परिवार वालों के साथ यहां घूमने आया था मगर सच्चा धाम घाट पर गंगा में नहाने के दौरान वह काफी दूर तक चला गया और तेज लहरों में फंसने के कारण लापता हो गया।