उत्तराखंड राज्य में आगामी 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव होने जा रहे हैं और इस चुनाव के दौरान पोलिंग पार्टियों को विशेष सुविधा मिलने जा रही है। बता दे कि इस बार पोलिंग पार्टियों को अपने साथ अपना बिस्तर लेकर नहीं जाना पड़ेगा। इसकी व्यवस्था टीम द्वारा की जाएगी और मुख्य निर्वाचन अधिकारी का कहना है कि पोलिंग बूथों के लिए पोलिंग पार्टियों को एक से तीन दिन पहले प्रस्थान करना होता है और कई बार उन्हें अपना बिस्तर तथा अन्य सामग्री साथ में ले जानी पड़ती है जिससे उन्हें काफी असुविधा होती है मगर राज्य में पहली बार ऐसा होगा जब पोलिंग पार्टियों को चुनाव ड्यूटी के दौरान अपना बिस्तर और जरूरत का अन्य सामान नहीं ले जाना होगा टीम उनके लिए व्यवस्था कर देगी।
सभी जिलों को इसके लिए आवश्यक धनराशि भी उपलब्ध करा दी गई है। बता दे कि लोकसभा चुनाव के लिए उत्तराखंड राज्य में 13250 वाहनों का अधिग्रहण किया गया है जिसमें जीपीएस लगेगा और इससे निगरानी करने में भी काफी मदद मिलेगी। यदि कोई भी वाहन निश्चित रोड से अन्यत्र रोड का प्रयोग करता है तो उसकी जानकारी भी प्राप्त होती रहेगी। पोलिंग पार्टियों को इस बार बिस्तर की सुविधा दी जाएगी और सभी जिलों को आवश्यक धनराशि भी जारी कर दी गई है।