अल्मोड़ा। जिले में अवैध नशे की तस्करी को लेकर पुलिस काफी सतर्कता के साथ अभियान चला रही है। बता दे कि इन दिनों चुनाव को देखते हुए दुगनी मेहनत के साथ अवैध नशे की तस्करी के खिलाफ अभियान चला रही पुलिस ने मोटरसाइकिल से गाजा तस्करी के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपित राम नगर के रहने वाले हैं।
आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। सल्ट थाना अध्यक्ष अजेंद्र प्रसाद के अनुसार गुरुवार की देर शाम को टीम गश्त कर रही थी और टीम ने राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज जाने वाले तिराहे पर वाहनों की तलाशी ली। इस दौरान जब एक बाइक सवार से पूछताछ हुई तो उसने अपना नाम गौरव सिंह नेगी तथा दूसरे ने सागर रावत निवासी रामनगर बताया। जब पुलिस द्वारा तलाशी ली गई तो दोनों के कब्जे से 7.660 किलो गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया है इसके साथ ही बाइक भी सीज कर दी गई है।