उत्तराखंड राज्य में एक बार फिर से मौसम बदलने जा रहा है। बता दे कि आगामी 15 अप्रैल तक पूरे प्रदेश में मौसम बदलने के आसार है और आज शुक्रवार को भी कुछ जिलों में मौसम खराब रहने को लेकर अलर्ट जारी किया है।
बता दे कि प्रदेश के पांच जिलों में मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से तेज गर्जना और बिजली चमकने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग ,चमोली ,बागेश्वर और पिथौरागढ़ में मौसम खराब रहने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है हालांकि पर्वतीय क्षेत्रों में बदलते मौसम का असर मैदानी इलाकों में नहीं दिखेगा। मैदानी इलाकों में अधिकतम तापमान काफी अधिक हो गया है ऐसे में गर्मी भी सता रही है और 15 अप्रैल तक पूरे प्रदेश में मौसम बदलने के आसार हैं। 14 अप्रैल को प्रदेश भर में झोंकदार हवाओं के साथ ओलावृष्टि की संभावना को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।