Uttarakhand:- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऋषिकेश में जनसभा को किया संबोधित…… कही यह बड़ी बातें

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आज ऋषिकेश में जनसभा को संबोधित किया गया। बता दे कि आज 11 अप्रैल 2024 को लोकसभा चुनाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड की जनता को संबोधित किया। आचार संहिता लागू होने के बाद प्रधानमंत्री दूसरी बार उत्तराखंड पहुंचे हैं और ऋषिकेश के आईडीपीएल खेल मैदान में उन्होंने जनसभा को संबोधित किया।

अपने संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस विकास और विरासत की विरोधी हैं तथा कांग्रेस ने प्रभु राम के अस्तित्व पर भी सवाल उठाए हैं और इन्होंने ही पहले राम मंदिर का विरोध भी किया था अदालत में रुकावटें डाली लेकिन राम मंदिर बनाने वालों ने उनके सारे गुनाह माफ करके घर जाकर निमंत्रण दिया फिर भी इस अवसर का कांग्रेस ने तिरस्कार किया। साथ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जनसभा में आए कार्यकर्ताओं से सवाल किया गया। उन्होंने कहा कि मेरा एक पर्सनल काम है क्या आप करोगे ? इसके आगे उनका कहना था कि रामनवमी आने वाली है गांव – गांव जाकर मेरी तरफ से देवता के आगे माथा टेककर प्रणाम करना है। हर घर जाकर बड़े बुजुर्गों से कहना है कि मोदी ऋषिकेश आए थे और उन्होंने आपको राम-राम भेजा है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अपनी सरकार के काम भी गिनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि गढ़वाल या कुमाऊं दोनों में माता और बहनो का समय लकड़ियां लाने और चूल्हे में काम करने में ही बीत जाता था लेकिन भाजपा सरकार ने घर-घर सिलेंडर पहुंचाया, हर घर जल मिशन पर काम हुआ है और आज स्थिति काफी बदल चुकी हैं आगे भी सरकार जनता के विकास के लिए प्रयासरत रहेगी। भाजपा ने गरीबों को राशन के लिए परेशान नहीं होने दिया इसके साथ मुफ्त इलाज की सुविधा भी दी है इसके अलावा उनका कहना था कि कांग्रेस सरकार के काल में गरीबों और बेरोजगारों का पैसा बिजोलिया खा जाते थे लेकिन भाजपा ने गरीबों के लिए पैसे सीधे बैंकों के खातों में पहुंचाएं। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता से वोट और सहयोग की अपील की है।