अल्मोड़ा:- खरपतवार से निकली चिंगारी…… जला जंगल…. हुआ काफी नुकसान

अल्मोड़ा। जिले में इन दिनों जंगल जलने के मामले काफी अधिक संख्या में सामने आ रहे हैं। बता दे कि एक ऐसा ही मामला द्वाराहाट से सामने आया है। द्वाराहाट में वनाग्नि से जंगल काफी जल चुके हैं। बता दे कि खरपतवार से निकली चिंगारी ने जंगल जलाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। लोगों की लापरवाही भी आग की घटनाओं को और अधिक बढ़ा रही है। द्वाराहाट में आग की लपटे ग्रामीणों के घरों के पास तक पहुंच गई।

वन विभाग और ग्रामीणों ने काफी मेहनत मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बता दे कि गांवो में इन दिनों खरपतवार जलाई जा रही है और बीते बुधवार को खरपतवार जलाने के दौरान तेज हवा चलने पर चिंगारी सूखे जंगल में पहुंच गई और आग भड़क गई। कुछ ही देर में आग ने काफी विकराल रूप धारण कर लिया इसके बाद ग्रामीणों द्वारा वन विभाग को सूचना दी गई और टीम के साथ मौके पर पहुंचे वन क्षेत्राधिकारी मदनलाल ने ग्रामीणों के साथ आग बुझाने का प्रयास किया। काफी मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाया जा सका।