Uttarakhand – केदारनाथ- गौरीकुंड मार्ग पर बर्फ हटाने पहुंचे मजदूर…..इतने दिन में खुलेगा रास्ता

उत्तराखंड राज्य के केदारनाथ- गौरीकुंड मार्ग पर हिमखंड टूटने के कारण बर्फ फैल गई और रास्ता बंद हो गया। यहां पर 50 मजदूरों की टीम को सफाई में लगा दिया गया है और 15 मीटर तक रास्ता साफ भी हो चुका है।

बीते बुधवार को लोक निर्माण विभाग के मजदूरों की 50 सदस्यीय टीम भैरव गधेरा पहुंची और यहां पर सफाई अभियान में जुट गई। टीम द्वारा लगभग 15 मीटर रास्ता साफ कर दिया गया है और आगामी 3 दिन में पूरा रास्ता साफ होने की उम्मीद जताई गई है। प्रभावित क्षेत्र में बर्फ लगातार खिसक रही है और ऐसे में काम में भी दिक्कत आ रही है। लोनिवि का कहना है कि पैदल मार्ग पर 6 स्थान पर हिमखंड काटकर रास्ता बनाया गया है और आगामी तीन से चार दिन में रास्ता साफ हो जाएगा।