
अल्मोड़ा जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां महिला से पार्ट टाइम जॉब के नाम पर ठगी की गई है। बता दे कि नगर निवासी महिला से पार्ट टाइम जॉब के नाम पर 10 लाख रुपए से अधिक की ठगी हुई है। साइबर ठग ने यूट्यूब और शेयरचैट के जरिए पीड़िता को पैसे दिलाने के नाम पर झांसे में लिया और पैसा फसने का हवाला देकर पहले संबंधित खातों में धनराशि ट्रांसफर करने की बात कही।
पीड़िता ने उसके झांसे में आकर 10 लाख रुपए से अधिक पैसे ट्रांसफर कर भी दिए। बता दे कि महिला धारानौला निवासी सुनैना है उसने पुलिस को तहरीर दी है कि दिसंबर 2023 में उसके मोबाइल कंपनी में पार्ट टाइम जॉब का ऑफर आया इसे उसने स्वीकार कर लिया यूट्यूब और शेयरचैट में उसे चैनल को सब्सक्राइब और लाइक करना पड़ता था इसके लिए कुछ धनराशि उसे मिलती थी कुछ टास्क ऐसे दिए गए इनमें खुद की धनराशि लगाने के बाद में वापस देने का हवाला दिया गया। जब ट्रेडिंग लिंक से पैसे निकालने की बारी आई तो पैसे फंसने की बात कह कर साइबर ठगने उसे कई खाते भेज कर धनराशि डालने के लिए कहा वह झांसे में आ गई और उसके बाद महिला ने ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर कर दिए। जब पीड़िता को ठगी का एहसास हुआ तो उसने पैसे वापस मांगे लेकिन साइबर ठग ने उसे पैसे वापस नहीं दिए। इस मामले में पुलिस द्वारा जांच की जा रही है जिसके बाद आगे की कार्यवाही होगी।