उत्तराखंड राज्य में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगामी 13 और 14 अप्रैल को जनसभा करने वाले हैं। बता दे कि वह दो दिवसीय जनसभा के लिए उत्तराखंड आएंगे। 13 अप्रैल को हल्द्वानी और 14 अप्रैल को श्री नगर गढ़वाल और उसके बाद रुड़की में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनसभा होगी।
उनकी तीन जन सभाए उत्तराखंड में तय हो गई है और भाजपा प्रयास कर रही है कि उनकी दो और जनसभाएं कराई जाए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की जनसभाएं भी तय हो गई है और पार्टी हल्द्वानी तथा श्रीनगर गढ़वाल के अलावा योगी आदित्यनाथ की जनसभा अल्मोड़ा तथा सहसपुर में कराने का प्रयास भी कर रही है। बता दे कि योगी आदित्यनाथ से पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 12 अप्रैल को चुनाव प्रचार में आएंगे और 11 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऋषिकेश में जनसभा करेंगे।