
उत्तराखंड राज्य में इन दिनों आपराधिक मामले काफी अधिक मात्रा में सामने आ रहे हैं। बता दे कि हरिद्वार गंगा स्नान के लिए आए एक परिवार की तीन वर्षीय बच्ची अचानक गायब हो गई। जब पुलिस को इसकी सूचना मिली तो उन्होंने सीसीटीवी कैमरे चेक किए जिसमें मासूम को कंधे पर बिठाकर एक संदिग्ध व्यक्ति ले जाते हुए दिखा। पुलिस ने इस मामले में अपहरण करने वाले आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपित ने बच्ची का अपहरण भीख मंगवाने के लिए किया था और कोर्ट में उसे पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है तथा बच्ची उनके परिवार वालों को सौंप दी गई है। मासूम को सकुशल पाकर माता-पिता को राहत मिली और परिजनों ने पुलिस का आभार जताया। बता दे की महेंद्र पुत्र याद राम निवासी मंडी निकट आलम सराय थाना देहात जिला संभल यूपी अपने परिवार के साथ गंगा स्नान के लिए हरिद्वार आए थे और तभी नाईसोता घाट के पास उनकी बेटी गायब हो गई। तलाश करने पर जब पता नहीं चला तो उन्होंने पुलिस को सूचित किया और पुलिस ने सीसीटीवी की मदद से उनकी बच्ची को सही सलामत बरामद कर लिया।