Uttarakhand:- मासूम पर किया था हमला……10 घंटे के अंतर्गत पिंजरे में कैद हुआ गुलदार

उत्तराखंड राज्य के श्रीनगर से एक ऐसी खबर सामने आई जहां पर 7 वर्षीय मासूम बच्ची पर श्रीकोट में गुलदार ने हमला कर दिया और उसके बाद घटना स्थल पर लगाए गए पिंजरे में एक तीन से चार वर्षीय गुलदार कैद हो गया है जिसे वन विभाग पिंजरा समेत रेंज कार्यालय पौड़ी लेकर गई है और गुलदार का स्वास्थ्य परीक्षण होने के बाद उसे रेस्क्यू सेंटर भेजा जाएगा।

बता दे कि बच्ची का इलाज काफी गंभीर हालातो में एम्स में चल रहा है शुक्रवार को 8:00 बजे बच्ची पर गुलदार ने हमला किया था जब वह शौचालय में गई थी और शौचालय से बाहर निकलते ही घात लगाए गुलदार ने उस पर हमला कर दिया तथा उसे उठाकर जंगल की तरफ लेकर भाग निकला परिजनों ने जब शोर मचाया तो गुलदार ने उसे काफी घायल अवस्था में छोड़ दिया इसके बाद वन विभाग द्वारा घटनास्थल पर पिंजरा लगाया गया था और बीते शनिवार को गुलदार पिंजरे में फस गया तथा मौके पर पहुंचे वन विभाग टीम पिंजरा समेत गुलदार को रेंज कार्यालय पौड़ी ले गई।