
उत्तराखंड राज्य में आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस द्वारा घोषणा पत्र जारी कर दिया गया है। उत्तराखंड कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी करते हुए मंत्री प्रसाद नैथानी का कहना था कि सत्ता में आते ही कांग्रेस सबसे पहले अग्निवीर भर्ती को खत्म करेगी।
बता दे कि यह बातें टिहरी लोकसभा समन्वयक मंत्री प्रसाद नैथानी द्वारा प्रेस वार्ता करते हुए कही गई है। उन्होंने घोषणा पत्र की बातें साझा की है। उन्होंने कांग्रेस की पांच न्याय 25 गारंटी की जानकारी दी है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस पुरानी पेंशन योजना को भी लागू करेगी। सैनिकों को वन रैंक वन पेंशन दी जाएगी और फौज में भर्ती पूर्ववत ही होगी।