भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रमेश बहुगुणा की अध्यक्षता में एक पार्टी कार्यालय पाताल देवी में कार्यकर्ताओं की बैठक की गई बैठक का संचालन जिला महामंत्री धर्मेंद्र बिष्ट ने किया। जिला अध्यक्ष रमेश बहुगुणा व प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भटृ ,व प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा राज्यसभा सांसद नरेश बंसल व पूर्व विधायक रघुनाथ सिहं चौहान तथा समक्ष हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के क्रियाकलापों से प्रभावित होकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व कांग्रेस सरकार में पूर्व दर्जा राज्य मंत्री ए.के सिकंदर पवार ने कांग्रेस छोड़ भाजपा की सदस्यता ग्रहण करी।
उन्होंने कहा कांग्रेस दलित विरोधी है वहां भाई भतीजा परिवारवाद हावी है। दलितों की सुनने वाला कोई नहीं है उन्होंने अपने दलित समाज से अपील की है कि वह भारतीय जनता पार्टी का सहयोग करें और इस दलित विरोधी पार्टी को उनकी हकीकत बताएं। सिकंदर पवार सफाई कर्मचारी आयोग के उपाध्यक्ष के साथ-साथ वाल्मीकि समाज के प्रदेश अध्यक्ष भी है उन्होंने कहा कि हमारे समाज का कांग्रेस ने उपयोग किया और उन्हें हास्ये में रख दिया। द्वारा आए हुए अतिथियों का स्वागत कर कार्यक्रम की शुरुआत की, बैठक में प्रदेश अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर प्रचार अथवा चुनाव में विभिन्न कार्यों की जिम्मेदारियां सभाल रहे कार्यकर्ताओं को अवगत कराया। उन्होंने जिन-जिन कार्यकर्ताओं को जो भी चुनाव में जिम्मेदारी दी गई है उसे पूरी निष्ठा कोई ईमानदारी से कर हमारे लोकसभा के प्रत्याशी अजय टम्टा को इस लोकसभा से कम से कम पांच लाख मतों से विजय दिलाने के लिए संकल्पित होने की आवश्यकता है। उन्होंने चुनाव में विभिन्न विभागों के दायित्व को संभाल रहे कार्यकर्ता से प्रत्येक विभाग का फीडबैक भी लिया और उसमें उससे बेहतर क्या हो सकता है उस पर भी चर्चा करी। राष्ट्रीय सह कोषाध्यक्ष राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता गांव – गांव जाकर छोटी-छोटी बैठकें कर राष्ट्र हित में अपनी आहुति दे और लोकसभा चुनाव में प्रचंड जीत दिलाने के लिए अपनी भूमिका सुनिश्चित करें। कार्यक्रम कार्यकर्ताओं को विभिन्न सुझाव भी दिए। प्रदेश उपाध्यक्ष व पूर्व विधायक कैलाश शर्मा ने विधानसभा अल्मोड़ा में संगठन द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी प्रदेश अध्यक्ष के समक्ष रखी। उन्होंने विश्वास दिलाया कि अल्मोड़ा विधानसभा से लोकसभा प्रत्याशी अजय टम्टा को प्रचंड जीत दिलाने के लिए कार्यकर्ता संकल्परत है। पूर्व विधायक रघुनाथ सिंह चौहान द्वारा आए हुए अतिथियों का स्वागत किया गया तथा कार्यकर्ताओं के बलबूते पर हमारे लोकसभा प्रत्याशी को ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिए जुड़ जाने का आग्रह किया तथा इस बार का चुनाव एक इतिहास बनकर ही रहेगा। बैठक में अल्मोड़ा विधानसभा प्रभारी देवेंद्र सिहं नयाल,विधानसभा विस्तारक सुरेश काण्डपाल,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रवि रौतेला,राजीव गुरुरानी,कुंदन लटवाल ललित लटवाल किरन पंत,कैलाश गुरुरानी, महिपाल बिष्ट,राजेन्द्र बिष्ट,विधानसभा कार्यालय प्रभारी अरविन्द बिष्ट,सह प्रभारी शैलेंद्र शाह,मंडल अध्यक्ष अल्मोड़ा ग्रामीण प्रेम लटवाल हवालबाग संजय बिष्ट, भैसियाछाना मंडल मंगल रावत , अमित शाह मोनू ,जगत तिवारी,गोपाल जीना,व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष अजय वर्मा,मनीष जोशी,दीपक कपूर,संजय अग्रवाल,सुनील बिष्ट,लीला बोरा,रेखा आर्या,ललिता पंचपाल,तारा जीना,अर्जुन बिष्ट मनोज जोशी,अनूप शाह मुकुल कुमार,सलमान अंसारी,भावेश जोशी,दीक्षांत पवार,आशीष गुरुरानी, पीयूष कुमार हेमंत बिष्ट अजय वर्मा मोहित बिष्ट, इंदर सिंह नेगी अर्जुन सलाल, ललित बिष्ट,हरीश सिंह सतवाल, आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।