अल्मोड़ा:- फायर सीजन में बरती जा रही लापरवाही……45 दिन के अंतर्गत 75 बार जले जंगल मगर दर्ज हुई केवल एक घटना

अल्मोड़ा। जिले में फायर सीजन शुरू होने के बाद जंगल जलने की घटनाएं काफी अधिक मात्रा में सामने आ रही है। फायर सीजन में लगातार जंगल जल रहे हैं। अल्मोड़ा जिले में 45 दिन में लगभग 75 बार जंगल जले हैं मगर इस दौरान केवल एक घटना दर्ज हुई है। सर्दियों के बाद फायर सीजन में हर तरफ से जंगल जलने के मामले सामने आ रहे हैं जिससे लाखों की वन संविदा भी राख हो गई है लेकिन वन विभाग वनाग्नि की घटनाओं से बेखबर नजर आ रहा है और काफी लापरवाही बरत रहा है ।

विभाग के कार्यालय में केवल एक वनाग्नि की घटना दर्ज हुई है जबकि दिसंबर व जनवरी की बात करें तो करीब 70 से अधिक बार जंगल जलने की खबर सामने आई है और विभिन्न क्षेत्रों में 45 दिनों के अंतर्गत 75 से अधिक बार जंगल में आग लग चुकी है।वन विभाग के आंकड़ों की माने तो यहां वनाग्नि की केवल एक घटना दर्ज हुई है इससे साफ पता चलता है कि फायर सीजन में काफी लापरवाही हुई है। बीते शनिवार को पांडेखोला का जंगल वनाग्नि की चपेट में आ गया। कलेक्ट्रेट से ठीक ऊपर जंगल में आग लग गई और हड़कंप मच गया लेकिन इसे भी अनदेखा किया जा रहा है।