
बागेश्वर पुलिस ने अवैध धनराशि बरामद करने में बड़ी सफलता हासिल की है। बता दे कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस काफी सतर्क हो चुकी है और लोकसभा चुनाव में कोई अवैध धनराशि इधर-उधर ना करें तथा जनता के वोट ना खरीदे इसके लिए पुलिस प्रशासन काफी कड़ी कार्यवाही कर रहा है।
लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस काफी अलर्ट है तथा चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति से बागेश्वर में पुलिस ने 1.96 लाख रुपए का कैश बरामद किया है। जब व्यक्ति धनराशि से संबंधित सही जानकारी नहीं दे पाया तो पुलिस ने उसे गिरफ्तार करते हुए धनराशि को सीज कर दिया है और जिले में बाहर से आने वाले लोगों की जांच हो रही है। बलीघाट तिराहे पर पुलिस ने एक कार को रोका जिसमें दो व्यक्ति बैठे थे। दोनों से संदिग्धता के आधार पर पूछताछ की गई। उधम सिंह नगर के हरपुरा हरसाल नई आबादी बाजपुर निवासी योगेश कुमार और नैनीताल के तल्ला रामगढ़ निवासी अजय भट्ट से पुलिस ने पूछताछ की तथा जब बैग में जांच की गई तो इसमें 1.96 लाख कैश बरामद हुआ जिसका कोई वैध प्रमाण पत्र नहीं मिल सका। धनराशि को कब्जे में लेकर पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही की तथा आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।