Uttarakhand:- राज्य को 2 महीने के लिए केंद्र से मिलेगी 144 मेगावाट अतिरिक्त बिजली…… गर्मियों में मिलेगी राहत

उत्तराखंड राज्य को केंद्र से फिर बड़ी राहत मिलने जा रही है। बता दे कि गर्मियां शुरू होते ही बिजली की मांग बढ़ जाती है और ऐसे में राज्य को केंद्र से 144 मेगावाट अतिरिक्त बिजली मिलने जा रही है। उत्तराखंड राज्य को केंद्र से मिल रही बिजली का कोटा आगामी 31 मार्च को समाप्त हो जाएगा और उसके बाद फिर से केंद्र द्वारा 144 मेगावाट बिजली राज्य को केंद्र की तरफ से दी जाएगी।

गर्मियां इस बार काफी जल्दी बढ़ रही है और ऐसे में बिजली की काफी आवश्यकता पड़ने वाली है जिसे देखते हुए केंद्र सरकार से उत्तराखंड राज्य के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। केंद्र ने दो माह के लिए उत्तराखंड को गैर आवंटित कोटे से 12% बिजली देने का फैसला लिया है। केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण ने इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिए हैं और उत्तराखंड को दो माह 12% और इसके आगे के दो माह 7% बिजली मिलेगी। पिछले दिनों केंद्रीय विद्युत मंत्रालय ने राज्य को 150 मेगावाट बिजली अप्रैल से जून माह के लिए देने का आदेश जारी कर दिया था और अब गैर आवंटित कोटे से विभिन्न राज्यों को बिजली आवंटित की जा रही है जिसमें से उत्तराखंड को अप्रैल माह में 12 और मई माह में 12% बिजली मिलेगी।