![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0064.jpg)
17 दिसंबर 2021 शुक्रवार की सुबह लगभग 4:45 में हरिपुर कालसी स्थित सत्य साई फॉर्म के मालिक के घर तथा पेट्रोल पंप पर छापेमारी शुरू कर दी है। छापेमारी के दौरान आयकर विभाग की टीम ने घर से कई दस्तावेज बरामद किए हैं। आयकर विभाग की टीम द्वारा छापेमारी अभी भी जारी है।
टीम ने गेट लॉक कर दिया है तथा किसी को भी घर के बाहर जाने की अनुमति नहीं दी गई है व किसी भी बाहर वाले को घर के अंदर आने की अनुमति नहीं दी गई है। ना सिर्फ मालिक के पेट्रोल पंप और घर पर बल्कि उसके अन्य विभिन्न ठिकानों पर भी छापेमारी की जा रही हैं। आयकर विभाग की टीम को पेट्रोल पंप के मालिक के पास करोड़ों की संपत्ति होने की सूचना मिली है जिस कारण उन्होंने पेट्रोल पंप मालिक के घर व अन्य ठिकानों पर छापेमारी कर दी है।
![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0065.jpg)