
अल्मोड़ा। जिले में पुलिस का इवनिंग स्टॉर्म अभियान जारी है। बता दें कि इस अभियान के तहत पुलिस ने अलग-अलग मामलों में कार्यवाही करते हुए कई लोगों को गिरफ्तार किया है। अवैध मादक पदार्थों की तस्करी सार्वजनिक स्थलों में शराब पीने और पिलाने के आरोप में 34 लोगों के खिलाफ पुलिस द्वारा कार्यवाही की गई और वही 190 लोगों के चालान भी यातायात नियमों का पालन न करने के कारण काटे गए।
द्वाराहाट में थाना अध्यक्ष अवनीश कुमार के नेतृत्व में पुलिस और अर्धसैनिक बल के जवानों ने चेकिंग अभियान चलाया इस दौरान पिकअप में प्रमोद सिंह निवासी भवानी नैनीताल को शराब के मामले में गिरफ्तार किया गया। जानकारी के मुताबिक पुलिस का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। अभियान के तहत पुलिस ने अलग-अलग मामलों में 125 लोगों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए नशे में वाहन चलाने वाले व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया और दो वाहन भी सीज किए गए।
